अम्बेडकरनगर : बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता से लेकर सुविधा एवं संसाधनों की पड़ताल करने के लिए शाला सिद्धी कार्यक्रम के तहत स्वमूल्यांकन करने में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फिसड्डी साबित हुए
अंबेडकरनगर : बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता से लेकर सुविधा एवं संसाधनों की पड़ताल करने के लिए शाला सिद्धी कार्यक्रम के तहत स्वमूल्यांकन करने में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फिसड्डी साबित हुए हैं। जनपद के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक समेत चार हजार 332 विद्यालयों के सापेक्ष अभी तक महज 39 विद्यालयों की ही ऑनलाइन फी¨डग कराए जाने पर सर्वशिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक डॉ. वेदपति मिश्र ने बीएसए को शासन में तलब कर स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसए को प्रत्येक दशा शत प्रतिशत विद्यालयों की फी¨डग कराते हुए आगामी आठ जनवरी को संबंधित सूचना के साथ राज्य परियोजना कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है। स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के साथ मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से आगामी 11 जनवरी को शाला सिद्धी की प्रगति समीक्षा की जानी है। इसमें बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों द्वारा स्वमूल्यांकन निर्धारित डैशबोर्ड प्रपत्र भरकर ऑनलाइन शाला सिद्धी वेबसाइट पर अपलोड किया जाना है। निदेशक ने जिला स्तर पर उक्त सूचना दिए जाने में उदासीनता बरतने पर बीएसए को विलंब होने के बावत कारण स्पष्ट करने को कहा है। अन्यथा की दशा में आदेशों की अवहेलना करने तथा शासकीय कार्य में अरुचि के प्रति अनुशासनिक कार्रवाई की संस्तुति किए जाने की चेतावनी दी है।