संतकबीरनगर : बीएसए कार्यालय में समीक्षा बैठक में तीन खंड शिक्षा अधिकारी अनुपस्थित रहे, मांगा स्पष्टीकरण
संतकबीर नगर : बीएसए कार्यालय में समीक्षा बैठक में अनुपस्थित तीन खंड शिक्षा अनुपस्थित रहे। महत्वपूर्ण बैठक में बगैर पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर बुधवार को बीएसए डा. माया ¨सह ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित खंड शिक्षाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। दो दिनों के भीतर उचित कारण के साथ स्पष्टीकरण न मिलने पर कार्रवाई होगी। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी खलीलाबाद अजय कुमार तिवारी अनुपस्थित रहे। बीईओ नाथनगर महेंद्र प्रसाद ने अवगत कराया कि आवश्यक कार्य से मुख्यालय से बाहर जा रहे है।
बैठक में बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों के निरीक्षण आनलाइन न करने पर निर्देशित किया है। आनलाइन आख्या का प्रेषण किसी भी विकास क्षेत्र में करने पर नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी है। पारदर्शित से प्रभावी कार्रवाई के लिए नियमित निरीक्षण करने तथा प्रतिदिन की आख्या व कृत कार्रवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही शाला सिद्धि की फी¨डग की स्थिति ठीक न मिलने पर निर्देशित किया। हैंसर बाजार, सेमरियावां में कार्य का शुभारंभ न करने पर नाराजगी जताई। कार्य प्रारंभ करने के साथ दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा। इसके साथ ही स्वेटर वितरण की समीक्षा किया। जूता मोजा के वितरण की स्थिति की जानकारी लेकर सूची ब्लाक पर रखने व प्रमाणित प्रति कार्यालय में जमा करने का कहा। इसके साथ खराब हैंडपंप व शौचालय ठीक कराने के लिए तत्काल उचित कार्रवाई का मार्ग दर्शन दिया।
बीएसए ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाने का दिशा निर्देश देते हुए शुचिता पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य करने वाले शिक्षकों को सूची मांगी। अंग्र्रेजी माध्यम से शिक्षा देने के लिए हर ब्लाक के पांच-पांच विद्यालयों की व्यवस्था बनाने व शिक्षा व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए निर्देशित किया।