बहराइच : विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
बहराइच : शुक्रवार को रिसिया ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भगतापुर में जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में विज्ञान के चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या व प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बीएसए के प्रतिनिधि बीईओ रिसिया सत्य प्रकाश ने बच्चों द्वारा लगाये गये मॉडल व पोस्टर की सराहना करते हुए वैज्ञानिक रूचियों को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में लगभग 300 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। विज्ञान प्रदर्शनी में 20 मॉडल व पोस्टर प्रस्तुत किए गए। 10 छात्र-छात्राओं ने व्याख्यान में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान रिसोर्स पर्सन वेद प्रकाश पाठक द्वारा विज्ञान के चमत्कारों का प्रदर्शन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी के विजेता छात्र-छात्राओं को बीईओ द्वारा पुरस्कार का वितरण किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को एक हजार रूपये नकद तथा द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को साइंस किट व विज्ञान पर आधारित पुस्तकें दी गईं।
कार्यक्रम के अंत में जिला विज्ञान क्लब के समंवयक डॉ. राहुल कुमार ¨सह ने सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुमनलता मिश्रा, सहायक अध्यापक सतेंद्र वर्मा, मीडिया प्रभारी अंशुमान अवस्थी, कार्यक्रम समंवयक हिमांशु ¨सह, फैजान अहमद ग्राम प्रधान, समस्त शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं तथा अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के गायन से हुआ।