लखनऊ : परिसर में सीसीटीवी के साथ शिक्षकों व कर्मचारियों का सत्यापन अनिवार्य, डीआईओएस ने छात्रों की सुरक्षा व्यस्था के लिए जारी किए अहम निर्देश
लखनऊ। ब्राइटलैंड स्कूल में हुई घटना से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। देर शाम जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी स्कूलों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी किए हैं। स्कूल-कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरों की अनिवार्यता समेत पांच अहम निर्देश दिए हैं। स्कूलों को हर हाल में निर्देशों का पालन करना होगा। शिक्षा विभाग के अधिकारी औचक निरीक्षण कर इसकी जांच भी करेंगे।
डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि स्कूलों को निर्देश जारी कर कहा गया है कि परिसर सीसीटीवी कैमरों से लैस हों, जिससे छात्रों से लेकर, शिक्षक, कर्मचारियों व वहां आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा सके। साथ ही शिक्षकों व कर्मचारियों का सत्यापन करवाना अनिवार्य होगा। वहीं छात्र, छात्राओं और शिक्षक व कर्मचारियों के लिए अलग-अलग शौचालय होने चाहिए।