उन्नाव : एक बार फिर डीएम की 'परीक्षा' में डायट की व्यवस्थाएं फेल हो गईं, न आदेशों पर अमल होता दिखा और न ही साफ सफाई मुकम्मल दिखी, लगी क्लास ।
जागरण संवाददाता, उन्नाव : एक बार फिर डीएम की 'परीक्षा' में डायट की व्यवस्थाएं फेल हो गईं। न आदेशों पर अमल होता दिखा और न ही साफ सफाई मुकम्मल दिखी। ऐसे में उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए सीएल पर मिले तीन कर्मचारियों को निशाने पर लिया है। बीच बचाव में आए कर्मचारियों को फटकार लगाई। प्रभारी प्राचार्या को आदेशित करते हुए अवकाश पर गए कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है। वहीं कैंपस में खेल रहे छात्रों को उन्होंने फटकार भी लगाई।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) मोती नगर में डीएम का औचक मुआयना मंगलवार को दोपहर ढाई बजे हुआ। कोई भनक न होने की वजह से प्रवक्ता से लेकर कर्मचारी अपनी-अपनी धुन में थे। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र व छात्राओं में कई छात्र मैदान में खेल रहे थे। कैंपस में गंदगी फैली हुई थी। शौचालय गंदे थे। एकाएक डीएम रवि कुमार एनजी को देख पूरे कैंपस में सन्नाटा पसर गया। धूप ले रहे कर्मचारी अंदर की ओर भागे तो उन्हें प्रवेश द्वार पर ही रोक दिया गया। प्रवक्ता भी शिक्षण कार्य को लेकर अलर्ट नहीं थे। उपस्थिति रजिस्टर के पन्ने पलटते ही उन्हें दो महिला कर्मचारी मिथलेश और ¨रकी ध्यानी और पुरुष कर्मचारी में अभिषेक कुमार सीएल पर बिना आवेदन पत्र के मिले। जिसे देख डीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने तत्काल स्पष्टीकरण मांगे जाने के लिए प्रभारी प्राचार्य को आदेशित किया। इसके अलावा छात्राओं से शिक्षण कार्य और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि 70 फीसद ही बदलाव कैंपस में हो सका है। अवकाश पर मिले कर्मचारियों के वेतन को बिना डीएम के आदेश पर स्वीकृत नहीं किया जाएगा। डीआइओएस व प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार ने बताया कि कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बिना अनुमति सीएल पर अवकाश करने पर यह कार्रवाई की गई है। सफाई व्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त करा दिया जाएगा।