हरदोई : सीडीओ बने शिक्षक, बच्चों को पढ़ाई अंग्रेजी, निरीक्षण में सीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की स्थिति जानी और विद्यालय परिसर में बने आदर्श शौचालय की खराब दशा को देखकर कड़ी चेतावनी दी।
हरदोई : मुख्य विकास अधिकारी ने सुरसा विकास खंड के गोद लिए गांव भैनामऊ का शनिवार सुबह निरीक्षण किया। निरीक्षण में सीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की स्थिति जानी और विद्यालय परिसर में बने आदर्श शौचालय की खराब दशा को देखकर पूर्व आदेश का पालन न करने पर ग्राम पंचायत अधिकारी व गांव में तैनात सफाई कर्मी द्वारा लेबर से काम करवाए जाने पर फटकार लगाते हुए दोनों को कड़ी चेतावनी दी।
उन्होंने उच्च माध्यमिक विद्यालय में जाकर बच्चों को पढ़ाए टेंस और शिक्षक से शिक्षा स्तर में सुधार लाने के आदेश दिए। सीडीओ आनंद कुमार शनिवार सुबह 10 बजे भैनामऊ पहुंचे। आंगनबाडी केंद्र में 106 बच्चों के सापेक्ष 56 बच्चे सामान्य दशा में व 40 बच्चे कुपोषित और छह बच्चे अतिकुपोषित मिले। जिस पर सीडीओ ने उन बच्चों का चिकित्सक परीक्षण करवाकर दवाइयां आदि वितरित कराईं। केंद्र पर कुल 10 गर्भवती महिलाओं के सापेक्ष नौ महिलाएं उपस्थित मिली। केंद्र पर रीना के बच्चे शिवांक का अन्नप्राशन करवाया गया तथामहिलाओं को पौष्टिक आहार वितरित किया गया। सीडीओ ने विद्यालय परिसर में बने आदर्श शौचालय के पास गंदगी और टूटे पडे़ गेट को देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी अमरीश पांडे को लापरवाही बरतने पर फटकार लगाई। मौके पर मौजूद सफाई कर्मी हरिपाल द्वारा अपनी जगह अन्य लेबर लगाकर काम कराए जाने व गैर हाजिर रहने पर फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा।विद्यालय में कक्षा आठ में महज चार छात्र सोनम, सुधा और पवन, सचिन ही उपस्थिति मिले। जिनसे उन्होंने कई सवाल किए और उनको अंग्रेजी के टेंस के बारे में पढ़ाया। सीडीओ ने सोनम से पूछा कि राम जाता है तो उसने राम इज गो का जवाब दिया। ऐसे अन्य सवालों के गलत जवाब सुनकर सीडीओ ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका जाहिदा बेगम से बच्चों में शिक्षा स्तर को सुधारने का आदेश दिया। बैठक में सीडीपीओ सुरसा बीके ¨सह व ग्राम प्रधान मुन्नी देवी आदि मौजूद रही।