चित्रकूट : बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर दुरुस्त रखें व्यवस्थाएं
जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिले के सभी प्रधानाचार्यो की बैठक में निर्देश दिये कि बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर केंद्रों में सभी व्यवस्थायें दुरुस्त कर ली जाएं।
बुधवार को मुख्यालय स्थित चित्रकूट इंटर कालेज में हुई बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक डा. जितेंद्र ¨सह यादव ने कहा कि फरवरी माह में हाईस्कूल-इंटरमीडियट की बोर्ड परीक्षा होनी है, जो एक माह तक चलेगी। उन्होंने कहा कि शासन नकल विहीन परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है। नकल कराने वाले जेल भेजे जाएंगे। नकल विहीन एवं पारदर्शिता पूर्ण परीक्षा संपन्न कराने में विद्यालय के प्रधानाचार्य की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विद्यालय का वातावरण बेहतर बनाये रखने के लिए सभी प्रधानाचार्य प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि इस बार परीक्षा परिणाम आने के बाद कमजोर प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों की मानीट¨रग की जाएगी। शैक्षिक गुणवत्ता न होने पर संबंधित विद्यालय को ग्रांट नहीं दी जाएगी और वहां के स्टाफ पर कार्यवाही की जाएगी। नया शैक्षिक सत्र चालू होने से पहले सभी विद्यालयों में कैमरे और बायोमैट्रिक मशीनें लग जानी चाहिए। ऐसे न होने पर शैक्षिक संस्थान की मान्यता खत्म कर दी जाएगी। नये शैक्षिक सत्र में प्रदेश में एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई होगी और उसकी ग्रे¨डग होगी। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण बैठक से गैरहाजिर रहने वाले प्रधानाचार्यो का एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश नायक सहित कई कालेजों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।