बलरामपुर : परिषदीय स्कूलों के बच्चों को स्वेटर वितरण का जिम्मा प्रबंध समिति को दिए जाने का शिक्षकों ने विरोध किया
बलरामपुर :परिषदीय स्कूलों के बच्चों को स्वेटर वितरण का जिम्मा प्रबंध समिति को दिए जाने का शिक्षकों ने विरोध किया। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रभारी जिलाधिकारी को देकर समस्याओं से अवगत कराया है।
संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शुक्ल ने कहाकि शासन ने परिषदीय स्कूलों के बच्चों को स्वेटर उपलब्ध कराने का जिम्मा विद्यालय प्रबंध समिति को सौंपा है। प्रति स्वेटर 200 रुपये की धनराशि निर्धारित की गई है। जबकि शासन स्वयं 250 व 300 रुपये में किसी फर्म व एजेंसी से स्वेटर वितरण का टेंडर नहीं करा पाया। ऐसे में शिक्षक स्वेटर वितरण कर पाने में सक्षम नहीं हैं। संघ ने स्वेटर वितरण से शिक्षकों को मुक्त रखने की मांग की है। साथ ही शिक्षकों पर जबरदस्ती यह आदेश थोपने पर आंदोलन करने व न्यायालय की शरण में जाने की चेतावनी दी है। तुलाराम गिरि, राजेंद्र प्रसाद गुप्त, मसूद आलम अंसारी, पंकज श्रीवास्तव, सुरेश वर्मा, विनोद चौहान, अरुण तिवारी, राघवेंद्र प्रताप, सुरेश चौधरी, रवि ज्योति मिश्र मौजूद रहे।