बदायूं : ग्राम शिक्षा समिति से मांगा सेवा समाप्ति का प्रस्ताव, शिकायत मिलने पर बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी से जांच कराई तो निरीक्षण वाले दिन भी वह अनुपस्थित मिलीं।
जागरण संवाददाता, बदायूं : म्याऊं के प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षामित्र दिसंबर महीने से गैरहाजिर चल रही हैं। शिकायत मिलने पर बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी से जांच कराई तो निरीक्षण वाले दिन भी वह अनुपस्थित मिलीं। जिसकी आख्या बीएसए को दी गई है। जिसके आधार पर ग्राम शिक्षा समिति से शिक्षामित्र की सेवा समाप्ति का प्रस्ताव मांगा गया है।
विकास क्षेत्र म्याऊं की ग्राम पंचायत मंसा नगला के वार्ड नंबर पांच के ग्राम पंचायत सदस्य वेद प्रकाश मिश्रा ने शिक्षामित्र के विद्यालय न आने की शिकायत की थी। खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच करके 10 जनवरी को बीएसए को आख्या सौंपी। बताया गया कि शिक्षामित्र अक्सर विद्यालय से अनुपस्थित रहती हैं, पूर्व में भी सेवा समाप्ति व चेतावनी का नोटिस दिया गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 14 दिसंबर से वह अनुपस्थित चल रही हैं। जिसके चलते बीएसए ने ग्राम शिक्षा समिति से तीन दिन के भीतर प्रस्ताव भेजने को कहा है। बीएसए प्रेमचंद यादव ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी ने पहले भी नोटिस जारी किए जाने की बात कही है। इसके बाद भी शिक्षामित्र की अनदेखी सही नहीं है।