महराजगंज : डेंगू व वेक्टर जनित रोगों से प्रशिक्षित होंगे शिक्षक, जल्द बनेगी प्रशिक्षण की कार्ययोजना
महराजगंज: शासन ने डेंगू व वेक्टर जनित रोगों के बढ़ते प्रभाव के कारण आ रही समस्याओं से छात्र-छात्राओं को बचाने के लिए प्रत्येक माध्यमिक विद्यालय के एक शिक्षक को प्रशिक्षित किए जाने की योजना बनाई है। शिक्षक प्रशिक्षण के दौरान रोग से बचाव की जानकारी प्राप्त करेंगे तथा जानकारी को छात्र-छात्राओ से साझा करेंगे। छात्र-छात्राएं भी अपने स्तर से आमजन को जागरुक करेंगे। शासन ने डेंगू व वेक्टर जनित रोग की गंभीरता से आमजन को बचाने के लिए विद्यार्थियों को जागरूक करने का निर्णय लिया है। मंशा है कि प्रत्येक माध्यमिक विद्यालय के एक शिक्षक को इन बीमारियों के लक्षण, उसकी गंभीरता व उसके बचाव के बारे में बताया जाए। रोग व उससे बचाव की जानकारी प्राप्त करने के उपरांत शिक्षक उसे विद्यालय की प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों से साझा करेंगे। प्रत्येक विद्यार्थी स्कूल में मिले जानकारी को अपने परिवार के सदस्यों को बताएगा जिससे बड़े पैमाने पर लोग जागरूक हो जाएंगे।। विद्यार्थी परिवार के सदस्यों के साथ-साथ समाज के अन्य लोगों को भी इस बीमारियों से बचाव के प्रति सचेत करेंगे, जिससे शासन के उद्देश्य को सफलता मिलेगी।
----------
नाटक व संगोष्ठी के माध्यम से जागरूक करेगी टीम
माध्यमिक विद्यालयों में डेंगू रोधी टीम गठित कर उनके द्वारा नाटक व संगोष्ठी कर लोगों को डेंगू तथा वेक्टर जनित रोग मलेरिया, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, कालाजार आदि के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। जानकारी मिलने से लोगों को बचाव में मदद मिलेगी।
------------------
जल्द बनेगी प्रशिक्षण की कार्ययोजना-- डीआईओएस
जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने कहा कि डेंगू व वेक्टर जनित रोग के बारे में शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए कार्ययोजना जल्द बनेगी। शासन के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।