फिरोजाबाद : लापरवाही पड़ी भारी, छुट्टी के दिन सैकड़ों बच्चे पहुंचे स्कूल
हिन्दुस्तान टीम, फिरोजाबाद । बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव स्तर से जारी होने वाले अवकाश के आदेशों की लेटलतीफी शिक्षकों के साथ ही स्कूली बच्चों के लिए भी मुसीबत बन रही है। 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर जयंती के अवकाश की सूचना 23 जनवरी को देर शाम प्रसारित होने के कारण सैकड़ों बच्चे और तमाम शिक्षक,शिक्षामित्र अवकाश के दिन स्कूल पहुंच गए। बाद में अवकाश की जानकारी होने पर वह बैरंग लौटे। परिषदीय स्कूलों के लिए अवकाश तालिका समय पर जारी न होने के कारण अवकाश को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहती है। जनवरी माह समाप्ति की ओर है। लेकिन अभी तक बेसिक शिक्षा परिषद अवकाश तालिका जारी नहीं कर सका है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद एवं अन्य स्तर से होने वाले अवकाश की सूचना देर शाम तक दिए जाने को लेकर शिक्षकों के बीच खासी चर्चा है। हालांकि स्कूलों के अवकाश को लेकर पूर्व में भी असमंजस होने के मामले बच्चों के लिए परेशानी का सबब बन चुके हैं। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री आनंद प्रकाश श्रोतीय का कहना है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो अवकाश तालिका दिसम्बर माह में ही स्कूलों में पहुंच जानी चाहिए उसके न पहुंचने से अवकाश को लेकर असमंजस बना रहता है।