महराजगंज : न्यूनतम सेवा की अवधि पांच वर्ष निर्धारित कर शासन ने अव्यवहारिक निर्णय लिया
महराजगंज: शासन ने शिक्षकों के अन्तर जनपदीय स्थानांतरण के लिए समय सारिणी जारी कर दी है। न्यूनतम सेवा की अवधि पांच वर्ष निर्धारित कर शासन ने अव्यवहारिक निर्णय लिया है। स्थानांतरण नीति में यदि बदलाव नहीं हुआ तो टेट प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन वृहद आंदोलन को बाध्य होगा। यह बातें उत्तर प्रदेश टेट प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महेंद्र वर्मा ने रविवार को सदर बीआरसी में आयोजित एसोसिएशन की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि एक वर्ष पूर्व ही अंतर जनपदीय स्थानांतरण हुआ था, जिले में तीन वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले जिन शिक्षकों ने आवेदन किया था सबका स्थानांतरण हो गया। शासन की नीति के तहत यदि स्थानांतरण हुआ तो जिले के बहुत कम शिक्षकों को इसका लाभ मिल सकेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर¨वद यादव ने बताया कि अगर स्थानांतरण नीति में न्यूनतम सेवा अवधि कम नहीं की गई तो संगठन जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक वृहद आंदोलन करेगा। आवश्यकता पड़ी तो न्यायालय की भी शरण ली जाएगी। शिक्षक हित को देखते हुए न्यूनतम सेवा काल महिलाओं के लिए एक वर्ष तथा पुरुषों के लिए दो वर्ष किया जाए। इस दौरान प्रणव द्विवेदी, शिवेंद्र श्रीवास्तव, शीतल मिश्र, चंद्रशेखर ¨सह, राकेश अग्रहरी आदि मौजूद रहे।