सीतापुर : ठंड में खुले में पढ़ने को विवश बच्चे, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी बि¨ल्डग में बड़ी-बड़ी दरारें आ जाने से बनने के एक वर्ष बाद ही अधिकारियों ने इस बि¨ल्डग में बच्चों को न बिठाने की हिदायत
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
कमलापुर (सीतापुर) : विकासखंड कसमंडा के प्राथमिक विद्यालय सराय के छात्र इस भयंकर ठंड में भी खुले में बैठकर पढ़ने को मजबूर है। भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी बि¨ल्डग में बड़ी-बड़ी दरारें आ जाने से बनने के एक वर्ष बाद ही अधिकारियों ने इस बि¨ल्डग में बच्चों को न बिठाने की हिदायत थी। वहीं अधिकारी इसे ठीक कराने में धन के अभाव का रोना रो रहे हैं।
विकास खंड कसमंडा के ग्राम पंचायत रेवरी में वर्ष 2011-12 में निर्मित हुआ यह विद्यालय जब से बना है चर्चाओं में रहा है। बनने के एक साल में ही इस विद्यालय की दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें हो गई। कई बार शिकायत के बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा निर्माण संबंधी कार्य की सक्षम अधिकारियों द्वारा 28 अक्टूबर 2015 को तत्कालीन एबीएसए संतोषी राणा ने बच्चों को स्कूल में बिठालने के लिए मना कर दिया था। तबसे बच्चे बाहर बैठ कर अध्ययन करते हैं। विद्यालय में 156 छात्र व प्रधानाध्यापिका ¨पकी शर्मा समेत तीन अध्यापक हैं। जो बच्चों को बाहर ही बिठाल कर पढ़ाती है। प्रधानाध्यापिका का कहना है कि समय-समय पर वास्तु स्थिति से अधिकारियों को अवगत कराया जाता रहा है। विद्यालय में अभिभावक बहुत डरते डरते बच्चों को भेजते हैं कि कब इमारत गिर जाए। ग्रामीणों को कहना है कि प्रशासन इस विषय में कोई रुचि नहीं ले रहा है और कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। एबीएसए शिवेश ¨सह ने कहना है कि विभाग के पास धन का अभाव है जब धन की उपलब्धता होगी तभी विद्यालय ठीक हो सकेगा।