इलाहाबाद : बाहर, घटेगी परीक्षा छोड़ने वालों की तादाद, बोर्ड को भी चपत
राज्य ब्यूरो इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 में आवेदन करने वाले 83 हजार 753 फर्जी निकले हैं। इन सभी के आवेदन निरस्त करके उन्हें वेबसाइट से डिलीट कर दिया गया है। फर्जी परीक्षार्थी मिलने की शुरुआत मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय से हुई थी लेकिन, सबसे अधिक आवेदन वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के निरस्त हुए हैं। अब जल्द ही अन्य परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र आवंटित होंगे।
माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की 2018 परीक्षा के लिए भी ऑनलाइन आवेदन लिये गए थे। आवेदन पूरा होने के बाद मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय के कुछ जिलों में ऐसे आवेदक पकड़े गए, जिन्होंने गलत अभिलेख सौंपे थे, इनमें से तमाम दूसरे प्रांतों के थे लेकिन, रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं थे। यह प्रकरण शासन तक पहुंचने पर मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय के साथ ही बोर्ड के सभी पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों में जांच शुरू की गई। पिछले सप्ताह यह कार्य पूरा हुआ है।
खास बात है कि आवेदन करने वाले जिन अभ्यर्थियों को फर्जी करार दिया गया है, उनमें से सभी व्यक्तिगत परीक्षार्थी बने थे। इसमें हाईस्कूल में 47384 व इंटर में 34369 आवेदक फर्जी मिले हैं। इनमें वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय में सर्वाधिक अभ्यर्थी पकड़े गए हैं। फर्जी अभ्यर्थियों में दूसरे नंबर पर मेरठ, तीसरे पर गोरखपुर, चौथे पर इलाहाबाद व सबसे कम बरेली में सामने आए हैं।
बोर्ड प्रशासन ने सभी फर्जी अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए हैं साथ ही वेबसाइट से उनका आवेदन तक डिलीट कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष अलीगढ़ व आगरा जिलों में करीब 17 हजार फर्जी परीक्षार्थी इम्तिहान में शामिल हो गए थे, बाद में उनका रिजल्ट रोकना पड़ा। इससे विभाग की किरकिरी हुई। इसीलिए इस बार पहले ही जांच करके उन्हें हटा दिया गया है। अब आगे से हर साल आवेदन के बाद विस्तृत जांच होगी। यही नहीं जिन जिलों में फर्जी अभ्यर्थी मिले हैं, वहां के जिला विद्यालय निरीक्षकों पर कार्रवाई होने के आसार हैं।
बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि फर्जी अभ्यर्थी जांच की प्रक्रिया पूरी हो गई है, अब जल्द ही अन्य परीक्षार्थियों को प्रवेशपत्र ऑनलाइन व ऑफलाइन निर्गत किए जाएंगे। प्रवेश पत्र वितरण का कार्य इसी माह पूरा करने की तैयारी है।
जांच में व्यक्तिगत परीक्षार्थियों में ही मिली गड़बड़ी, आवेदन निरस्त, वाराणसी परिक्षेत्र में सबसे अधिक दूसरे नंबर पर मेरठ कार्यालय