आजमगढ़ : जांच अधिकारी व स्कूल संचालकों को किया तलब
जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति वित्तीय वर्ष 2008-09 से 2012-13 तक की करोड़ों रुपये के घोटाले में जांच रिपोर्ट को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। जिलाधिकारी चंद्रभूषण ¨सह ने निर्देशित किया कि 10 दिन के अंदर जांच आख्या प्रस्तुत न किए जाने पर संबंधित विद्यालय के प्रबंधतंत्र के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
पिछले दिनों हुई बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया था कि जांच से संबंधित जिन विद्यालयों द्वारा अभी तक जिला समाज कल्याण अधिकारी के निर्धारित संशोधित प्रारूप पर वित्तीय वर्ष 2008-09 से 2012-13 तक के दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति से संबंधित अपने विद्यालय की सूचना भरकर वांछित अभिलेख के साथ जांच अधिकारी को उपलब्ध नहीं कराए हैं, वे 26 दिसंबर तक जांच अधिकारी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें अन्यथा की स्थिति में संबंधित विद्यालय के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। जांच अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि जांच आख्या 10 दिन के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें लेकिन अभी तक उक्त निर्देशों का अनुपालन न किए जाने के कारण 16 जनवरी को दिन में 4.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आहूत की गई है। समीक्षा बैठक में समस्त नामित जांच अधिकारी जांच आख्या के साथ और संबंधित प्रबंधक व प्रधानाचार्य समस्त अभिलेखों सहित प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव रत्न ¨सह ने दी।