महराजगंज : लक्ष्मीपुर एकडंगा निवासी तथा प्राथमिक विद्यालय कोहड़वल में सहायक अध्यापक पद पर तैनात विनय शंकर ने यूजीसी नेट की परीक्षा शिक्षा शास्त्र विषय से उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया, शिक्षक की सफलता पर जताया हर्ष
महराजगंज: लक्ष्मीपुर एकडंगा निवासी तथा प्राथमिक विद्यालय कोहड़वल में सहायक अध्यापक पद पर तैनात विनय शंकर ने यूजीसी नेट की परीक्षा शिक्षा शास्त्र विषय से उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी सफलता पर आमजन ने प्रसन्नता जताई है। विनय ने अपनी सफलता में माता-पिता, शिक्षकों व दोस्तों का योगदान बताया है। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जनार्दन धामिया, रामसूरत पटेल, डा. एसएस पटेल, सिद्धार्थनाथ शुक्ल ने विनय को उनकी सफलता के लिए बधाई दी है।
जीएसवीएस इंटर कालेज में रसायन विज्ञान तृतीय बैच के अभ्यर्थियों की प्रायोगिक परीक्षा शुक्रवार को होगी। यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य विजय बहादुर ¨सह ने कहा कि अनुक्रमांक 2126926 से 2127144 तक संस्थागत छात्राएं एवं अनुक्रमांक 2126721 से 2126783 संस्थागत छात्र एवं समस्त व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा होगी। सभी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराएं।
बरवां फहीम स्थित स्व. राजमनि गब्बू महात्मा बुद्ध इंटर कालेज के समस्त छात्र-छात्राओं के इंटर रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा गुरुवार को सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी। संतलाल इंटर कालेज देवीपुर के इंटर जीवविज्ञान के व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा भी उक्त केंद्र पर होगी। यह जानकारी श्यामनरायन वर्मा ने दी है।