महराजगंज : छात्र-छात्राओं में सोमवार को नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी द्वारा स्वेटर वितरित किया और कहा शिक्षा के प्रति प्रदेश सरकार गंभीर - अमनमणि
महराजगंज: नगर पालिका परिषद नौतनवा के प्राथमिक विद्यालय प्रथम, प्राथमिक विद्यालय द्वितीय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में सोमवार को नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी द्वारा स्वेटर वितरित किया गया। विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा के प्रति प्रदेश सरकार बेहद गंभीर है। समय-समय पर सरकार द्वारा शिक्षार्थियों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि ठंड के इस मौसम में स्वेटर के अभाव में बच्चों को दो-चार होना पड़ रहा था। जिसे देखते हुए विद्यालयों के बच्चों को स्वेटर वितरित किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वेटर पाते ही बच्चों में जो खुशी देखने को मिल रही है, उससे बच्चों में स्कूल आने के प्रति रुचि बढ़ेगी। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय प्रथम के 237, प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के 68 व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 77 बच्चों को स्वेटर वितरित किया गया। इस दौरान नपा अध्यक्ष गुड्डू खान, वरिष्ठ नेता सुधीर त्रिपाठी, राम आधार दुबे, बीईओ संतोष कुमार शुक्ला युवा नेता बंटी पांडेय, राजन पांडेय, दिनेश कुमार त्रिपाठी, प्रधानाध्यापक निर्मला गिरी, अंगद पांडेय, रीता ¨सह, मनौअर अली, चंद्रभान प्रसाद, राघवेंद्र पांडेय, राना तबस्सुम, अमरेश कुमार, इंद्रदेव मिश्र, रामदीन चौधरी, छाया देवी, प्रभावती, गीता आदि मौजूद रही ।