बाँदा : मतदाता पुनरीक्षण अभियान में तेजी लाएं बीएलओ, तहसील सभागार में शुक्रवार को बूथ लेवल अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई।
जागरण संवाददाता, बांदा: तहसील सभागार में शुक्रवार को बूथ लेवल अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता तहसीलदार अवधेश निगम ने की। उन्होंने अब तक मतदाता पुनरीक्षण अभियान में बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा किए गए कार्य की समीक्षा की। लापरवाही पर एक दर्जन से अधिक बूथ लेवल अधिकारियों को चेतावनी जारी की। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल अधिकारी घर जाकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण करेंगे। 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाए। कहा कि 21 जनवरी को सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने बूथ में उपस्थित रहकर वोटर बनाने व मृत वोटरों के नाम को हटाने का काम करेंगे। 25 जनवरी को नए युवा मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। कहा कि मतदाताओं को शपथ पत्र के साथ जागरूक किया जाए। बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित किए जाएंगे। लापरवाही पर दंडित किया जाएगा। इस मौके पर नायब तहसीलदार राजकुमार भदौरिया, रजिस्टार कानून गो मुंगी लाल व तहसील क्षेत्र के सभी बूथ लेवल अधिकारी मौजूद रहे।