गोण्डा : सूचनाएं अधर में, नहीं सुधर रहे बीईओ, बीएसए ही नहीं बल्कि डीएम व सीडीओ के पत्रों का भी असर नहीं हो रहा
गोंडा : परिषदीय स्कूलों का बेहतर ढंग से संचालन कराने के लिए ब्लॉकवार खंड शिक्षा अधिकारी तैनात हैं। लेखाकार व ऑपरेटर नियुक्त हैं लेकिन बीईओ शैक्षिक उन्नयन से जुड़ीं सूचनाएं अधिकारियों को देने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। बीएसए ही नहीं बल्कि डीएम व सीडीओ के पत्रों का भी असर नहीं हो रहा है।
2232 प्राइमरी व 898 पूर्व माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं, जिनमें 3.26 लाख छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं। शिक्षण कार्य के लिए नौ हजार शिक्षकों की तैनाती है। छात्रों को बेहतर शिक्षा व सुविधा देने के लिए एक दर्जन योजनाएं चल रही हैं, जिन पर सरकार लाखों रुपये खर्च कर रही है। मॉनीट¨रग के लिए बीईओ हैं लेकिन मॉनीट¨रग रिपोर्ट अफसरों को नहीं दी जा रही है। आलम यह कि स्कूलों पर अवैध अतिक्रमण व चिन्हित विश्वविद्यालय से डिग्री लेकर शिक्षक की नौकरी करने वालों के नाम नहीं दिए गए हैं। जबकि से शासन व परिषद से जुड़े प्रकरण थे। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय का कहना है कि अनुस्मारक पत्र भेजा जा रहा है। विभागीय कार्य में असहयोग करने वालों से डीएम व सीडीओ को अवगत करा दिया गया है, जल्द ही कार्रवाई होगी।