लखनऊ : शासन ने जारी किया आधा बजट तो स्कूलों ने निकाला रास्ता, स्कूलों में विकास फंड से खरीदे जा रहे स्वेटर
एनबीटी सं,लखनऊ: शहर के प्राइमरी और जूनियर स्कूलों ने अब स्वेटर बांटने के लिए नया तरीका निकाला है। स्कूल अपने विकास फंड से बच्चों को स्वेटर बांट रहे हैं। शासन की ओर से प्रति स्वेटर 200 रुपये की दर निर्धारित की थी, लेकिन स्कूलों को अभी आधा पैसा यानी 100 रुपये स्वेटर की दर से ही भुगतान किया गया है। अब बाजार में दुकानदारों ने आधे बजट में स्वेटर देने से इनकार कर दिया है। ऐसे में विभागों की पुताई और मरम्मत के लिए जो विकास फंड जारी किया गया था, उससे बच्चों को स्वेटर बांट दिया गया है। शिक्षकों का कहना है कि अब सरकार जब स्वेटर का आधा पैसा जारी करेगी तब पुताई आदि का काम करवाया जाएगा।
काकोरी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरोसा में बुधवार को 40 बच्चों को स्वेटर बांटा गया। यहां के प्रधानाध्यापक विरेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से स्वेटर के लिए आधा पैसा ही दिया गया। हमारे यहां 56 बच्चों को स्वेटर दिया जाना था। ऐसे में विकास मद में 7 हजार रुपये आए थे, उसे हमने स्वेटर खरीदने का प्रस्ताव कमिटी पास कर स्वेटर खरीदे। आसपास के ज्यादातर स्कूलों ने भी विकास मद से ही स्वेटर खरीदे हैं। हालांकि जिन स्कूलों में बच्चों की संख्या डेढ़ से दो सौ है उनके सामने समस्या है। क्योंकि विकास मद प्राइमरी स्कूल को 5 हजार रुपये और और जूनियर को 7 हजार रुपये दिया जाता है। इससे प्राइरमी में 20 और जूनियर में 34 स्वेटर ही खरीदे जा सकते हैं।