संतकबीरनगर : मदरसा शिक्षकों को स्थाई करें सरकार,
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
संतकबीर नगर: अखिल भारतीय मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ की बैठक रविवार को मदरसा बहरुल उलूम-खलीलाबाद में बैठक हुई। संगठन के जिलाध्यक्ष निसार अहमद खां ने कहाकि दो साल का बकाया मानदेय भारत सरकार से दिलाया जाए। यूडीआइएस कोड भारत सरकार को भेजा जाए। सेवा नियमावली बनाई जाए। मदरसा शिक्षकों को स्थाई किया जाए। प्रतिमाह समय से मानदेय भुगतान किया जाए। इसके अलावा महंगाई को देखते हुए मानदेय में वृद्धि की जाए।
इन्होंने कहाकि दो साल से मदरसा आधुनिक शिक्षकों को मानदेय न मिलने के कारण कई शिक्षक नौकरी छोड़ने के लिए विवश हुए हैं। वहीं अन्य शिक्षक इससे काफी प्रभावित हैं। इनके सामने दो वक्त की रोटी का संकट बना हुआ है। यदि मदरसा शिक्षकों की छह सूत्रीय मांगें नहीं मानी गई तो 08 जनवरी 2018 को लक्ष्मण मेला पार्क-लखनऊ में धरना दिया जा सकता है। संगठन का यह धरना कार्यक्रम प्रस्तावित है, इसको लेकर मदरसा शिक्षक एकजुट हैं। बैठक में काजी हसामुद्दीन, सहाबुद्दीन, अबरार अहमद, सुहैल खान, अब्दुल कादिर, अब्दुल्लाह, वसी अहमद, समसे आलम, मो. उमर, मो. इरशाद, कमाल अहमद, मो. आलम, मो. हुसैन, मो. अनवर, इस्तियाक अहमद, अब्दुल मोबिन, शमशाद अहमद सहित अन्य मदरसा शिक्षक मौजूद रहे।