सिद्धार्थनगर : आधा दर्जन शिक्षकों का रोका वेतन, बीएसए ने देर से विद्यालय पहुंचने वाले आधा दर्जन शिक्षकों का वेतन रोकने की कार्रवाई की
सिद्धार्थनगर : खुनियांव विकास क्षेत्र के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय शनिचरा में शिक्षकों का लेटलतीफी से पहुंचना महंगा पड़ा। बीएसए ने देर से विद्यालय पहुंचने वाले आधा दर्जन शिक्षकों का वेतन रोकने की कार्रवाई की है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम ¨सह द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि इटवा विधायक द्वारा प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय शनिचरा का शनिवार को पूर्वाहन 10.10 पर निरीक्षण किया गया। उस समय तक दोनों विद्यालयों में तैनात शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक पहुंचे नहीं थे। इसकी सूचना मिलने पर बीएसए ने अपने स्तर से जांच कराया जिसमें पाया गया कि दोनों विद्यालयों पर कार्यरत शिक्षक समय से विद्यालय नहीं पहुंचे। इसे गम्भीरता से लेते हुए दोनों विद्यालयों पर कार्यरत समस्त कार्मिकों का एक दिन का वेतन/मानदेय रोकने का आदेश जारी किया गया है। बीएसए ने बताया कि सभी शिक्षक समय से विद्यालय पहुंचकर शिक्षण कार्य करें। लापरवाही पाए जाने पर किसी भी दशा में उनको बख्शा नहीं जाएगा।