संतकबीरनगर : उपमुख्यमंत्री से मिलकर टीईटी धारकों ने की नियुक्ति की मांग
संतकबीर नगर : रविवार को बीएड, टीईटी अभ्यर्थियों ने अर¨वद कुमार यादव के नेतृत्व में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा से मुलाकात किया। सभी ने उनके आवास पर मिलने के दौरान नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द आरंभ कराने की मांग की। मिलने गए टीम के लोगों ने बताया कि उनके द्वारा जल्द ही विज्ञापन प्रकाशित कराने का आश्वासन दिया गया। इसे लेकर वापस लौटने के बाद सोमवार को खलीलाबाद के विधियानी स्थित उद्यान पार्क में बैठक कर सभी ने सदर विधायक के साथ ही उपमुख्यमंत्री की सराहना किया।
बैठक को संबोधित करते हुए अर¨वद यादव और संगठन के प्रवक्ता दिवाकर शुक्ल ने बताया कि विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे के सहयोग से सभी को अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का अवसर मिला। डिप्टी सीएम से नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ कराने की मांग की गई तो उन्होंने जल्द ही इसे लेकर कार्यवाही आरंभ कराने की बात कही। सभी ने बताया कि 72825 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया वर्ष 2011 से अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। 2011 के टीईटी अभ्यर्थियों को सरकार अपने स्तर से नए वर्ष में तोहफा देने की तैयारी कर रही है यह सराहनीय कदम है। इस दौरान इंद्रकुमार, राकेश, आलोक पाठक, सुनील राव, हेमलता दोहरे, ज्ञानप्रकाश, पुनीता, रामफेर यादव,करुणाकर, दिनेश, इंद्रेश पांडेय, सर्वेश शुक्ल, चंद्रभान, अनिरुद्ध, संतबली, धनंजय, आशीष त्रिपाठी, परमेश्वर समेत अनेक लोग मौजूद रहे।