महराजगंज : दिशा की बैठक में छाया रहा अनियमितता का मुद्दा, परिषदीय स्कूलों में ड्रेस रेडिमेट नहीं बल्कि सिलवा कर तथा स्वेटर बंटवाने का सुझवा दिया। कहा कि अभी भी कई विद्यालयों में बच्चों में स्वेटर का वितरण नहीं हुआ
महराजगंज: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में सरकार योजनाओं में शिथिलता व अनियमितता बरतने का मुद्दा छाया रहा। अधिकारियों की कार्य प्रणालियों से माननीयों के तेवर सख्त रहे और प्रत्येक ¨बदु पर विरोध के स्वर फूटते रहे। जांच का आश्वासन मिलने के बाद वह शांत होते। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अजय कुमार यादव ने बैठक में एजेंडा ¨बदु को पढ़कर सुनाया। इसी दरम्यान जलनिगम की पाइप लाइन योजना को लेकर विधायक नौतनवा अमन मणि त्रिपाठी ने नाराजगी जताई। कहा कि गलत रिपोर्टिंग कर अधिकारी परियोजना के संचालन की बात कर रहे हैं। जबकि हकीकत ठीक उलट है। इसकी टीम गठित कर जांच कराई जाए। उन्होंने परिषदीय स्कूलों में ड्रेस रेडिमेट नहीं बल्कि सिलवा कर तथा स्वेटर बंटवाने का सुझवा दिया। कहा कि अभी भी कई विद्यालयों में बच्चों में स्वेटर का वितरण नहीं हुआ है। फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर ने ओडीएफ गांव को लेकर जिला पंचायत राज विभाग पर आरोप लगाया। कहा कि फर्जी तरीके से गांव को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है। जांच कराई तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। जनप्रतिनिधियों ने पं. दीन दयाल ज्योति योजना के कार्यों पर भी सवाल उठाया। कहा इसकी जांच कराई जाए, कि कितने ट्रांसफार्मर लगे हैं। वृद्धा पेंशन के आवेदन के सत्यापन व स्वीकृत करने में शिथिलता बरती जा रही है। इसके सत्यापन व स्वीकृत करने की सीमा निर्धारित की जाए। नहरों की ¨सचाई क्षमता घट गई है। जिस पर सांसद पंकज चौधरी ने कुलावे को चिन्हित कराने की बात की। साथ ही जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं एजेंडा से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर उठाए गए आपत्तियों का निराकरण कराएं।द्ध
इस दौरान जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार ¨सह ने कहा कि सदस्यगण द्वारा उठाए गए सवाल, शिकायत, का जवाब आगामी बैठक के पूर्व सभी सदस्यगण को प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराएं तथा भारत सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण इस समिति की बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों की रिपोर्ट भी दें। सरकार की मंशा आम जनता के बीच पारदर्शी हो इसके लिए अधिकारीगण पूरे मनोयोग के साथ काम करते हुए सरकार की महत्वपूर्ण, कार्यक्रमों, योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाए। इसमें शिथिलता अथवा लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि सांसद व जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए सवालों के संबंध में पंद्रह दिनों के अंदर अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभु दयाल, विधायक ज्ञानेंद्र ¨सह, जयमंगल कन्नौजिया, प्रेम सागर पटेल, नगर पालिका परिषद महराजगंज अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।