बदायूं : आंगनबाड़ी, आशाओं को दी गई जानकारी
संस, सहसवान : ब्लाक परिसर में कुपोषण की रोकथाम के लिए शबरी संकल्प अभियान संचालित कराने के लिए 0-3 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों और गर्भवती महिलाओं को सरकारी सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने एवं विभिन्न विभागों के आधारभूत ढांचे व अनुश्रवण को सु²ढ़ीकृत करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एएनएम, राशन कोटेदारों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और प्रत्येक ग्राम सभा को कुपोषण मुक्त कराने में सहयोग का आह्वान किया गया। एमओआईसी डा.गो¨वद स्वर्णकार ने एएनएम और आशाओं को गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण व स्तनपान के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बाल विकास परियोजना अधिकारी हरीमोहन ¨सह ने भी बैठक को संबोधित किया।