शाहजहांपुर : एसडीएम ने दो बीएलओ को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए
शाहजहांपुर : आगामी लोकसभा चुनावों के तहत मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। लेकिन सुपरवाइजर कार्यों को ठीक से अंजाम नहीं दे रहे हैं। इस बात की खुलासा एसडीएम की समीक्षा बैठक में हुआ। एसडीएम ने दो बीएलओ को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए है।
नगर पालिका के सभागार में हुई तहसील क्षेत्र के सुपरवाइजरों और बीएलओ की बैठक में एसडीएम मोइन उल इस्लाम ने अब तक हुए मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य और मतदाता बनाए जाने की समीक्षा की। इसके लिए डोर टू डोर जाना अनिवार्य था, लेकिन काम संतोषजनक नहीं मिला। इस पर एसडीएम मोहम्मद मोइन उल इस्लाम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि शासन के कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। सभी कर्मचारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कार्यो को पूरा करें। उन्होंने कहा कि 31 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान में पाया गया कि प्रत्येक दिन यह कार्य नहीं किया जा रहा है। साथ ही रविवार को खास अभियान के दौरान भी कर्मचारी लापरवाही से काम ले रहे हैं। इस कारण काम अभी पिछड़ा हुआ है। उन्होंने निर्धारित तिथि तक काम को हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा बैठक में दो कर्मचारी गैरहाजिर रहे। इसके लिए उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।