महराजगंज : विज्ञान-गणित की महत्ता समझाएं शिक्षक, छात्र-छात्राओं में तकनीकी का विकास अत्यंत आवश्यक
महराजगंज: छात्र-छात्राओं में तकनीकी का विकास अत्यंत आवश्यक है। व्यवसायीकरण व आधुनिकता के इस दौर में बच्चों में गणित व विज्ञान की समझ आवश्यक है। शिक्षकों के प्रशिक्षण की सार्थकता तभी है , जब वह बच्चों को गणित-विज्ञान की महत्ता समझाते हुए उन्हें इससे जोड़ने में सफल हो जाएं। यह बातें धनेवा स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में शनिवार को विज्ञान-गणित शिक्षकों को प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र प्रदान करते हुए मास्ट ट्रेनर रामनरायन मिश्र ने कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में शिक्षा व्यवस्था के प्रति अभिभावकों का नजरिया नकारात्मक बन चुका है। उसे बदलने के लिए शिक्षकों को बेहतर कार्य को दिखाने की पहल करनी होगी। प्रशिक्षक राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि शिक्षा के विकास में सभी की भूमिका अहम है। हम सभी को ऐसी पहल करनी चाहिए जिससे विद्यार्थियों में गणित-विज्ञान के प्रति जागरूकता पैदा हो तथा वह इससे जुड़ने का कार्य करें। प्रशिक्षण के दौरान विनोद राय, योगेंद्र पटेल, कादिर अली, कलीमुल्ला अंसारी, मीनाक्षी, विजय श्रीवास्तव, नितिन दुबे, जयाललिता, किरण त्रिपाठ, श्रवण कुमार, नंदिन केशर, करिश्मा शाह, सुरेद्र प्रसाद, रोल दोहरे, अविनाश, मोहसिन जमा खां, बैजनाथ पटेल आदि मौजूद रहे।