सीतापुर : अनुपस्थित शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण
संसू, बिसवां (सीतापुर) : जिलाधिकारी द्वारा ठंड को देखते हुए बच्चों के अवकाश और एमडीएम बनवाकर बच्चों को खिलवाने के फरमान को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाष कुंवर श्रीवास्तव द्वारा प्राथमिक विद्यालय रामपुर घेरवा का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान प्रधानाध्यापक आलम आरा व सहायक अध्यापक अस्मिता सिंह और पूनम अनुपस्थित मिली तथा शिक्षामित्र शशि कुशवाहा, अनीता तिवारी उपस्थित मिली। वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर घेरवा निरीक्षण के दौरान बंद मिला। प्रधानाध्यापक मनीषा शुक्ला अनुपस्थित मिली और 12.20 पर पहुंची। सहायक अध्यापिका शिल्पी सक्सेना के साथ अनुदेशिका किरन कुमारी वर्मा ने गाड़ी खराब होने का बहाना बताया, जबकि जूनियर हाई स्कूल रेवा बंद मिला। एबीएसए द्वारा दूरभाष पर बात करने पर पता चला कि सहायक अध्यापक संदीप कुमार जूता लेने गए है तथा प्रधानाध्यापक मधुरिमा वर्मा मेडिकल पर है। सहायक अध्यापिका आरती निषाद सीसीएल पर है। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गैर मौजूद शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।