अम्बेडकरनगर : कार्रवाई न होने से नाराज शिक्षक संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी
अंबेडकरनगर : साथी का बैंक खाता हैक कर करीब डेढ़ लाख रुपये उड़ाने के मामले में करीब एक माह बाद भी गिरफ्तारी न किए जाने से प्राथमिक शिक्षक संघ आक्रोशित है। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी न होने की दशा में संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है। मामला भीटी थाना क्षेत्र का है।
उक्त थाना क्षेत्र के गांव बासूपुर बनियानी निवासी कृष्ण कुमार यादव पुत्र राजकरन उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहझरा में प्रधानाध्यापक हैं। बगल के गांव अतरौरा स्थित बड़ौदा पूर्वी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा में उनका खाता है। पीड़ित के मुताबिक गत दिनों वह अस्वस्थ थे। उन्होंने गांव निवासी नृगेंद्र कुमार उर्फ ¨रकू पुत्र राजाराम को अपना एटीएम कार्ड देकर बैंक से पैसा मंगवाया था। बाद में ¨रकू व बेवाना थाने के गांव कुटियवा निवासी सुनील कुमार पुत्र आशाराम ने अपने साथियों के सहयोग से शिक्षक का खाता गत 22 से 30 नवंबर के बीच तीन बार हैक कर एक लाख 38 हजार रुपये उड़ा दिया। पीड़ित के संपर्क करने पर आरोपियों ने पांच दिसंबर तक पैसा वापस करने का वादा किया, लेकिन पैसा वापस करने के बजाय आरोपियों ने चौथी बार उसका खाता हैककर 1800 रुपये और निकाल लिया। इस पर पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध थाने में नामजद तहरीर दी। पुलिस ने वोडाफोन कंपनी तथा उक्त दो नामजद व एक अज्ञात समेत चार लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी, गाली, धमकी देने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। प्राथमिक शिक्षक संघ भीटी के अध्यक्ष बृजेश मिश्र, राम चंदर वर्मा, सतन कुमार आदि ने बताया कि शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। थानाध्यक्ष पवन कुमार सोनकर ने बताया कि मामले की जांच व आरोपियों की तलाश की जा रही है।