अलीगढ़ : शिक्षकों की छुट्टी नहीं, कटेगा वेतन : बीएसए ने दिए सख्त निर्देश
अलीगढ़ : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में विद्यार्थियों की 10 जनवरी तक छुट्टी हो गई है, मगर शिक्षकों का अवकाश नहीं है।
गैरहाजिर रहने वाले शिक्षकों का उस दिन का वेतन काटा जाएगा। सोमवार से स्वेटर वितरण के संबंध में कार्ययोजना तैयार की जाएगी। एसएमसी की बैठक कब करनी है, इस पर निर्णय किया जाएगा, जिसमें शिक्षकों का होना अनिवार्य है। जो शिक्षक अवकाश मनाएंगे, उन पर वेतन कटौती के साथ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। 1यह चेतावनी देते हुए बीएसए धीरेंद्र कुमार ने कहा है कि बजट की पहली खेप आ गई है। सोमवार को राशि कोषागार में भेजी जाएगी। वहां से विद्यालयों के खाते में जाएगी।
कार्ययोजना तैयार कर जल्द से जल्द स्वेटर वितरण शुरू करना है। 1शिक्षक संघ ने जताई आपत्ति: उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रशांत शर्मा ने आपत्ति जताते हुए बीएसए से प्रश्न पूछे हैं। कहा है कि क्या स्वेटर वितरण के लिए जिला समिति की बैठक हो गई है? क्या ब्लॉक स्तर की समिति की बैठक हो चुकी है? सभी विद्यालयों को राशि दी जा चुकी है? क्या बीएसए की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है? क्या अधिकारी के संज्ञान में ऐसी कोई फर्म है जो 200 रुपये में स्वेटर दे? जब बच्चे नहीं आएंगे तो उनकी नाप कैसे ली जाएगी? यह सब शिक्षकों का शोषण करने व उन पर कार्रवाई करने की सुनियोजित योजना है, जिसका शिक्षक संघ बहिष्कार करता है।
शिक्षक संघ केवल राजनीति कर रहा है। इन प्रक्रियाओं के लिए ही शिक्षकों को बुलाया जा रहा है। जो अनुपस्थित हुआ या सरकारी काम में अड़ंगा डाला, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। 1धीरेंद्र कुमार, बीएसए