महराजगंज : प्रत्येक विद्यालय में आपदा प्रबंधन योजना बनाई जाए, स्कूल सुरक्षा सलाहकार समिति का गठन हुआ प्रस्तावित
महराजगंज: प्रत्येक विद्यालय में आपदा प्रबंधन योजना बनाई जाए। विद्यालयों में बड़ी संख्या में बच्चे, शिक्षक व कर्मी मौजूद रहते हैं, किसी आपदा की स्थिति में जनहानि की संभावना अधिक होती है। इसके लिए जरूरी है कि हम पहले से आपदा से बचने की तैयारी कर लें।
यह बातें जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार ¨सह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्कूल सुरक्षा नीति के क्रियान्वयन संबंधी बैठक में कही। उन्होंने कहा कि अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक व समाज सभी की आपदा में अहम भूमिका होती है। आपदा से बचाव के लिए सभी व्यापक उपाय करें। उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी जिले में निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित विद्यालय भवनों के निर्माण में भवन उपविधि का संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पालन कराना सुनिश्चित करें। उसका विशेष ध्यान रखा जाए कि नए विद्यालय आपदा बाहुल्य क्षेत्र में न स्थापित हों। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत गठित स्कूल प्रबंध समिति को स्कूल की सुरक्षा व अन्य आपदाओं के प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया जाए। अग्निशमन विभाग को आपदा से बचाव के लिए व्यापक उपाय किए जाने की बात कही गई। प्रवक्ता डायट को निर्देशित किया गया कि वे प्रशिक्षण के पाठ्यक्रम में स्कूल सुरक्षा के विषय को सम्मिलित करें व मास्टर ट्रेनर को तैयार करें। जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण के नोडल अधिकारी अजातशत्रु शाही ने कहा कि आपदा के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य व अग्निशमन विभाग तथा स्वयंसेवी संगठनों की भूमिका अहम होती है, सभी को आपदा से निपटने को लेकर पूर्व मे कार्ययोजना तैयार कर लेनी चाहिए। आपदा विशेषज्ञ पवन कुमार शुक्ला ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान एएसपी आशुतोष शुक्ल, डीआईओएस अशोक कुमार ¨सह, जिला अग्निशमन अधिकारी ओमप्रकाश, खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, डीसी सहभागिता केडी मिश्रा, नवोदय के प्राचार्य जनार्दन उपाध्याय, एमडीएसए के प्रतिनिधि महेंद्रानंद जायसवाल व रत्नेश चंद्रा, मेजर सूबेदार यादव, राजेश कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
------------------------------------------------------
स्कूल सुरक्षा सलाहकार समिति का गठन हुआ प्रस्तावित
बैठक के दौरान स्कूल सुरक्षा सलाहकार समिति के गठन को भी प्रस्तावित किया गया। गठित होने वाले समिति में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एडीएम, सीएमओ, एक्सईएन प्रांतीय खंड, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, संभागीय परिवहन अधिकारी, डीआईओएस, बीएसए, प्राचार्य डायट, डीपीओ, समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान व स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष को शामिल करने पर सहमति बनीं।