देवरिया : जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने कहा कि स्वेटर वितरण कार्यक्रम तेजी से पूर्ण कराया जाए
देवरिया : जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने कहा कि स्वेटर वितरण कार्यक्रम तेजी से पूर्ण कराया जाए। स्वेटर की गुणवत्ता निर्धारित मानक के अनुरूप होनी चाहिए, इसमें किसी प्रकार की कोई शिकायत मिलने पर जांच कराते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। श्री कुमार कलेक्ट्रेट सभागार में स्वेटर वितरण की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने स्वेटर की गुणवत्ता को भी देखा। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर वितरण का कार्य गुणवत्ता परक तरीके से तेजी के साथ किया जाए, जिससे छात्र-छात्रओं को सर्दी से राहत मिल सके। कोई भी छात्र स्वेटर से वंचित न रहने पाए।
उन्होंने कहा कि इस कार्य में सभी खंड शिक्षाधिकारी भ्रमण कर अपनी निगरानी में वितरण कराएं। सर्दी के मौसम को देखते हुए ध्यान रखा जाए कि किसी भी विद्यालय में कोई भी छात्र ठंड का शिकार न होने पाए। इसके लिए प्रधानाध्यापको को भी सचेत किया जाए कि वे यह ध्यान रखें कि यदि कोई छात्र ठंड का शिकार न हो। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार त्यागी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी उपेंद्र कुमार, लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा सहित खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।