चित्रकूट : बेसिक शिक्षा विभाग में स्वेटर वितरण को लेकर जहां शिक्षक संघ आंदोलित है तो कुछ शिक्षक शीतलहर से बच्चों को बचाने के लिए छुट्टी में स्कूल खोलकर स्वेटर बांट रहे
जागरण संवाददाता, चित्रकूट : बेसिक शिक्षा विभाग में स्वेटर वितरण को लेकर जहां शिक्षक संघ आंदोलित है तो कुछ शिक्षक शीतलहर से बच्चों को बचाने के लिए छुट्टी में स्कूल खोलकर स्वेटर बांट रहे हैं। जबकि अभी तक शासन स्तर से स्वेटर की धनराशि भी विद्यालय के खातों में नही आई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खुद पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरैया में पहुंच कर बच्चों को स्वेटर व स्कार्प वितरित किया।
प्रदेश सरकार ने सर्दी से बच्चों को बचाने के लिए स्वेटर बांटने की घोषणा की थी। निर्णय लिया गया है कि स्कूल प्रबंध समिति के माध्यम से स्वेटर बांटे जाएंगे। इस निर्णय को लेकर शिक्षक संघ नाराज हैं और शासनादेश के बहिष्कार का मन बनाया है लेकिन कुछ शिक्षक भीषण शीतलहर में बच्चों की दुर्दशा को नहीं देख पा रहे हैं और उन्होंने स्वेटर वितरण का कार्य शुरु कर दिया है। शनिवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरैया में एक सैकड़ा बच्चों को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमाशंकर पांडेय के साथ स्वेटर और स्कार्प बांटे। बीएसए ने कहा कि सभी लोग मन लगाकर पढ़े। निरंतर अपने लक्ष्यों की पूर्ति करें। यहां रामदत्त गौतम, हीरालाल शुक्ल, सुरेश कुमार, ग्राम प्रधानपति कमल यादव, विद्यालय की शिक्षिका श्रद्धा गुप्ता, जीतेंद्र ¨सह, धनराज ¨सह व नितिन ¨सह आदि मौजूद रहे।