बुलन्दशहर : स्कूल की ईटों से श्मशान का निर्माण करा रहे ग्रामीणों को रोका, हंगामा
औरंगाबाद : क्षेत्र के गांव राजगढ़ी में ग्रामीणों की सहमति से बंद पड़े एक स्कूल की ईटों से शमशान घाट का निर्माण करा रहे ग्रामीणों को प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने रोक दिया।
बता दे कि कई वर्षो पहले चार बीघा भूमि पर ग्रामीणों ने चन्दा एकत्रित करके गांव में निजी स्कूल की स्थापना की थी। स्कूल स्थापना के बाद से ही बंद पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने मामले में पंचायत करके सर्वसम्मति से स्कूल की ईटों से शमशान घाट बनाने का निर्णय लिया था।
बुधवार को ग्रामीण शमशान घाट के निर्माण के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली में ईट भरकर ले जा रहे थे आरोप है कि ग्राम प्रधान और उसके भाइयों ने पुलिस को फोन कर मौके पर बुला लिया और पुलिस के सामने ग्रामीणों से गाली-गलौज करने लगे। पुलिस निर्माण कार्य को रूकवा कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को हिरासत में लेकर थाने ले आई। बाद में 40-50 ग्रामीण एकत्रित होकर डीएम ऑफिस पहुंचे और प्रधान और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि इन दिनों गांव में प्राथमिक विद्यालय का निर्माण चल रहा है। प्रधान और सेक्रेटरी मिलकर निजी स्कूलों की ईटों को प्राथमिक विद्यालय के निर्माण में लगाना चाह रहे है। जिस कारण लाखों रूपये की ईटों का गबन किया जा सके।