शाहजहांपुर : प्रधानाचार्यो की गैरहाजिरी पर भड़कीं जेडी
शाहजहांपुर : इस्लामिया इंटर कॉलेज में माध्यमिक परिषदीय बोर्ड परीक्षा को लेकर केंद्र प्रधानाचार्यो की बैठक हुई। बैठक में तमाम विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुपस्थित रहे। जिस पर संयुक्त शिक्षा निदेशक अंजना गोयल ने नाराजी जताई। उन्होंने गैरहाजिर प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी न लगे होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने परीक्षा नकल विहीन व शांतिपूर्वक कराने के लिए प्रधानाचार्यो को दिशा-निर्देश दिए।
बैठक को संबोधित करते हुए संयुक्त शिक्षा निर्देशक ने कहा कि जिस प्रधानाचार्य ने अभी तक वाहय कक्ष निरीक्षकों की मांग नहीं की है तो तत्काल कर ले। उन्होंने बताया कि अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर शासन द्वारा एसटीएफ व एटीएस लगाने की योजना बना रखी है। इसलिए सभी केंद्र व्यवस्थापक सावधानी पूर्वक परीक्षा कराएं। उन्होंने कहा कि 12 जनवरी तक विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगवाकर उसका प्रमाण पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करें। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार ने बोर्ड परीक्षा को शासन की मंशा के अनुसार कराने की बात कहीं। उन्होंनें केंद्र के प्रधानाचार्यो को बताया कि यदि किसी प्रकार की लापरवाही बरती की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर भौतिक संसाधनों के निरीक्षक के लिए दलों का भी गठन किया गया इस लिए सभी संसाधन पूरे कर ले। बैठक में राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रणवीर ¨सह, शाकिर अली, अनिरूद्ध ¨सह, केके शुक्ला, डीआर वर्मा, अंकुर श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
------------------
यह रहे अनुपस्थित
बोर्ड परीक्षा जैसी महत्व पूर्ण बैठक में भी कई विद्यालय के प्रधानाचार्य मौजूद नहीं रहे। जिसमें पुवायां क्षेत्र के सुभाष चंद्र बोस इंटर कॉलेज, देवकली बंडा, कृष्णानंद स्मारक इंटर कॉलेज बंडा, कृषक समाज इंटर कॉलेज बंडा, कृषक समाज इंटर कॉलेज चरकी देवरी बंडा, कृष्णाकांती सर्वोदय इंटर कॉलेज दलेलपुर बंडा, डॉ. राम औतार इंटर कॉलेज ररूआ बंडा। जलालाबाद तहसील के माता रमा देवी इंटर कॉलेज चिलौआ के प्रधानाचार्य बैठक में मौजूद नहीं रहे। इसके अलावा सदर तहसील के जैन बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सतवां खुर्द, वेदवती बालिका इंटर कॉलेज कहलिया। तहसील तिलहर के जैन बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खुदागंज, जनहित इंटर कॉलेज पहाड़पुर जैतीपुर, सरस्वती विद्या मंदिर तिलहर, बलवंत ¨सह इंटर कॉलेज कटरा, मां दुर्गा इंटर कॉलेज कजरीनूरपुर निगोही के प्रधानाचार्य भी बैठक में नहीं पहुंचे। कलान तहसील के स्वामी जीवानंद मेमोरियल नन्हे ¨सह इंटर कॉलेज विक्रमपुर कलान, ब्रजपाल ¨सह इंटर कॉलेज, सुभाष चंद्र बोस इंटर कॉलेज व गोकरन ¨सह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बैठक में नहीं पहुंचे। बोर्ड परीक्षा जैसी महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित पर संयुक्त शिक्षा निदेशक ने स्पष्टीकरण मांगा है।