श्रावस्ती : मास्टर ट्रेनरों ने अंग्रेजी शिक्षण के बताए गुर
श्रावस्ती: ब्लॉक संसाधन केंद्र हरिहरपुर रानी में चल रहे चार दिवसीय अंग्रेजी भाषा कौशल विकास प्रशिक्षण का मंगलवार को समापन हो गया। इस दौरान प्रशिक्षकों को अंग्रेजी भाषा से संबंधित विभिन्न कौशलों की जानकारी दी गई।
समापन समारोह की अध्यक्षता खंड शिक्षाधिकारी अखिलेश यादव ने की। प्रशिक्षक अवधेश कुमार मिश्रा ने मौखिक भाषा विकास व ध्वनि जागरुकता विषय पर विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षक अनुराग पांडेय ने डीकोडिंग व समझ के साथ पढ़ना तथा धारा प्रवाह पढ़ने-लिखने के बारे में प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षक शिवलाल यादव व आशीष कुमार गुप्ता ने सतत व्यापक मूल्याकंन, शब्दकोष भंडार, बिगबुक आदि के बारे में जानकारी दी। जिला समन्वयक साक्षरता उदयराज मिश्र, एबीआरसी अरुण कुमार मिश्र, रामसजन मौर्य, डॉ. बीके गौरव, अनूप श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।