श्रावस्ती : कलेक्ट्रेट सभागार में विद्यालय प्रबंध समितियों को प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, मास्टर ट्रेनरों को बताए गए प्रशिक्षण के गुर
श्रावस्ती: कलेक्ट्रेट सभागार में विद्यालय प्रबंध समितियों को प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय विकास में प्रबंध समिति के योगदान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
राज्य परियोजना कार्यालय के विशेषज्ञ प्रशिक्षक रंजीत सिंह ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में यह आवश्यक है कि विद्यालय प्रबंध समितियों को सुदृढ़ किया जाए। प्रबंध समितियां मजबूत होंगी तभी स्कूल भौतिक रूप से सुदृढ़ व शैक्षिक गुणवत्ता की दृष्टिकोण से मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालय कांवेंट की तर्ज पर विकसित हों इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें विद्यालय प्रबंध समिति की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। यूनीसेफ के राज्य प्रतिनिधि गुरविंदर सिंह ने विद्यालय प्रबंध समिति के प्रशिक्षण में सम्मिलित बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने कहा कि जब तक विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य अपने अधिकार एवं कर्तव्य के प्रति जागरूक नहीं होंगे तब तक हम बेहतर तरीके से अपने विद्यालयों का विकास करने में सफल नहीं हो पाएंगे। स्कूलों का विकास करने के लिए प्रबंध समिति का प्रशिक्षण जरूरी है। प्रशिक्षण में 54 न्याय पंचायत समंवयक, न्याय पंचायत से एक-एक शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सर्व शिक्षा अभियान के जिला समंवयक अजीत कुमार उपाध्याय ने किया।