महराजगंज : प्रतियोगिता के माध्यम से तराशी जाएंगी बा की बेटियां, छात्राओं को खेल गतिविधियों से जोड़ना उद्देश्य- बीएसए
महराजगंज:बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जल्द ही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की छात्राओं के लिए जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कराई जाएगी। प्रतियोगिता के माध्यम से खेल क्षेत्र में मेधावी बा की बेटियां निकलकर सामने आएंगी। मेधावी खिलाड़ी के रूप में निकलने वाली छात्राओं को विभाग द्वारा खेल के क्षेत्र में सुविधा बढ़ाकर विशेष प्रोत्साहन देने का कार्य किया जाएगा। जिले के समस्त 12 ब्लाकों के साथ-साथ वनग्राम निचलौल में भी कस्तूरबा विद्यालय संचालित है। विद्यालयों में छात्राओं को शिक्षा तो मिल जाती है मगर खेल शिक्षकों के आभाव के कारण छात्राओं में खेल संबंधी गतिविधियों का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है। खेल क्षेत्र में कैरियर बनाने व उन्हें शारीरिक रूप से फिट रखने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने पहल की है। पहल के क्रम में पहली बार कस्तूरबा विद्यालय से जुड़ी छात्राओं के लिए खेलकूद कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग गंभीर दिख रहा है, सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही कस्तूरबा की खेल क्षेत्र की मेधावी बेटियों की प्रतिभा सभी के समक्ष निखरेगी। बा की बेटियों के लिए एथलेटिक्स व अन्य विधा की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जानी है।
---------------
स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होगी प्रतियोगिता
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं के लिए होने वाली जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराया जाएगा। प्रतियोगिता की सफलता के लिए जिम्मेदारों ने इस बारे में प्रयास शुरू कर दिया है।
-------------------
छात्राओं को खेल गतिविधियों से जोड़ना उद्देश्य- बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि कस्तूरबा की छात्राओं के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता कराने का उद्देश्य खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना तथा उन्हें बढ़ावा देना है।