महराजगंज : बिना मान्यता के चल रहे विद्यालय, विभाग मौन
महराजगंज : सिसवा विकास खंड क्षेत्र के हर छोटे-बड़े चौराहों व गांवों मे बिना मान्यता के विद्यालय फल फूल रहे हैं। सरकार के लाख प्रयास के बावजूद इन विद्यालयों पर कोई पाबंदी नहीं लग पाई है। बिना मानक व मान्यता के संचालित हो रहे यह विद्यालय धड़ल्ले से फलफूल रहे हैं। बावजूद इसके विभाग बेपरवाह बना हुआ है। लोगों को उम्मीद थी कि सरकार द्वारा जारी फरमान से नए शैक्षिक सत्र में यह स्कूल जरुर बंद हो जाएंगे। साथ ही इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखिला लेंगे। सभी सरकारी सुविधाओं से लैश होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएंगे। मगर विद्यालय बंद होने के बजाय दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। जिस पर किसी भी जिम्मेदार की निगाह नहीं पड़ रही हैं। सरकार के सारे दावे बेमानी साबित हो रहे हैं। सरकार ने बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों पर पाबंदी लगाने का फरमान जारी किया था, यह भी कहा था कि यदि आदेश की अवहेलना करते हैं तो एक लाख रुपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा। क्षेत्र के हर छोटे बड़े चौराहों चिउटहा, करमही, सेमरी, गौनरिया, जगरनाथपुर, कदुवागंज, हेवती, शीतलापुर , बरवापण्डित सहित गांवों में धड़ल्ले से बिना मान्यता के विद्यालय फल फूल रहे हैं। जब इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी सिसवा धर्मेंद्र पाल ने बताया कि कुछ विद्यालय मान्यता के लिए आवेदन किए है, सभी गैर मान्यता विद्यालय को चिन्हित करके पांच फरवरी से शीघ्र अभियान चलाकर इन विद्यालयों को बंद किया जाएगा।