अमरोहा : एक ओर जहां ठंड चरम पर है, वहीं परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों में स्वेटर को लेकर गर्मी आ गई, ठंड में गर्म हुए शिक्षक, स्वेटर वितरण का विरोध
अमरोहा : एक ओर जहां ठंड चरम पर है, वहीं परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों में स्वेटर को लेकर गर्मी आ गई है। शासन ने ठंड से ठिठुर रहे परिषदीय स्कूलों के बच्चों को विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से 200 रुपया प्रति बच्चे के हिसाब से स्वेटर वितरण का आदेश दिया है। इसका शिक्षकों ने विरोध करते हुए जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और मांगों से संबंधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तेल जिलेभर के शिक्षकों ने स्वेटर वितरण का विरोध किया। जबरदस्त ठंड में इस मुद्दे को लेकर संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। संघ के जिला मंत्री मुकेश चौधरी ने कहा इतनी कम कीमत एवं इतने कम समय में इतनी अधिक संख्या में स्वेटर बनवाना असंभव है। स्वेटर वितरण के बाद गुणवत्ता के नाम पर शिक्षकों का शोषण होगा जो कि संगठन सहन नहीं करेगा।
यशपाल ¨सह ने कहा कि स्वेटर वितरण के लिए कम्पनी ने सबसे कम 249.75 रुपया प्रति स्वेटर बोली लगाई है, लेकिन कम्पनी केवल लखनऊ में ही स्वेटर की आपूर्ति करने को तैयार हुई। इस वजह से टेंडर कैंसिल हो गया। दूसरी बार फिर टेंडर निकालने पर 248.13 रुपया प्रति स्वेटर की रेट डाली गई। रेट कम निकलने के बावजूद कम्पनी को स्वेटर वितरण का टेंडर नहीं दिया गया।
कहा अब विद्यालय प्रबंधन समिति के माध्यम से शिक्षकों द्वारा 200 रुपये में प्रति स्वेटर की दर से गुणवत्तापूर्ण स्वेटर उपलब्ध कराने का आदेश निर्गत किया गया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. पृथी ¨सह ने कहा शिक्षकों के समक्ष यह बड़ी समस्या है। ऐसे में इस कार्य से शिक्षकों को मुक्त कर, स्वेटर वितरण का कार्य किसी एजेंसी को दे दिया जाए। इस मौके पर श्योनाथ ¨सह, मो. फारुकी, संजीव कुमार, फारुक अहमद, विपिन चौहान, जितेंद्र कटारिया, हीरा ¨सह, सलीम, शमीम अहमद, यतिन्द्र कटारिया, अर्पित खंडलवाल, सुनील, अमरपाल ¨सह, यतेंद्र देओल, निगहत, रेखा, रीता, मधुलता आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।