सिद्धार्थनगर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा।
सिद्धार्थनगर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान सभी तहसीलों पर रैली, गोष्ठी, शपथ दिलाये जाने का कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें अधिक से अधिक मतदाताओं को शामिल करने के लिए प्रयास होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल सिल्कू ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन सभी पो¨लग बूथों पर संबंधित बीएलओ रहकर मतदाताओं को शपथ दिलाने की कार्रवाई पूर्ण करेंगे। त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त पदों के निर्वाचन को ²ष्टिगत रखते हुए कतिपय कारणों से पात्र व्यक्तियों के छूटे नामों को मतदाता सूची में शामिल करने, त्रुटिपूर्ण नामों का संशोधन करने, अपात्र व्यक्तियों के नामों को विलोपति करने के लिए 23 जनवरी से 31 जनवरी तक आवेदन प्राप्त किए जाने का अवसर दिया गया है। इस अवधि में उपरोक्त ¨बदुओं से संबंधित आवेदन पत्र दिए जा सकते हैं। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल सिल्कू ने दी है।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बांसी में दो दिवसीय शैक्षिक मेला का शुभारंभ रविवार को होगा। जिसका उद्घाटन प्रदेश के आबकारी मंत्री जय प्रताप ¨सह करेंगे। मेले में शिक्षा विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, पंचायती राज, उद्यान, कृषि, वूमेन हेल्पलाइन, अग्निशमन, परिवहन, साक्षरता विभाग के साथ समन्वय कर स्टाल लगाए जाएंगे। समापन सोमवार को सांसद जगदंबिका पाल करेंगे। यह जानकारी प्राचार्य डा. केसी भारती ने दी है।