उन्नाव : उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के एडेड स्कूलों में सहायक अध्यापक और प्रवक्ता की कमी रिटायर्ड शिक्षकों के बदौलत पूरी की जाएगी, रिटायर्ड शिक्षक लेंगे माध्यमिक की कक्षाएं
उन्नाव : उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के एडेड स्कूलों में सहायक अध्यापक और प्रवक्ता की कमी रिटायर्ड शिक्षकों के बदौलत पूरी की जाएगी। इस कवायद को पूरा करने की तैयारियां शिक्षा महकमे में तेज है। नियम व शर्तों के साथ शिक्षकों को शिक्षण कार्य की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। 25 जनवरी तक आवेदन मांगे गए हैं।
एडेड स्कूलों में सौ से अधिक शिक्षकों का टोटा है। सरकारी कॉलेज में भी यह कमी है। इसकी वजह से एक शिक्षक पर कई विषयों की जिम्मेदारी होती है। ऐसे में शिक्षण कार्य बेहतर नहीं हो पाता है। परीक्षा में इसका रिजल्ट देखने को मिलता भी है। इस कमी को दूर करने के लिए उप्र माध्यमिक शिक्षा अधिनियम के माध्यम से रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसके लिए रिटायर्ड शिक्षकों (70 वर्ष की आयु पूर्ण न करने वाले) को जिम्मेदारी दी जाएगी। डीआइओएस राकेश कुमार के अनुसार सहायक अध्यापक के पद पर कार्य करने वाले रिटायर्ड शिक्षक का मानदेय 15000 शासन द्वारा तय किया गया है। प्रवक्ता पद पर मानदेय 20 हजार होगा। अल्पकालिक रूप में स्कूल प्रबंध समिति की मांग के अनुसार यह मौका दिया जाएगा। आवेदन पत्र 25 जनवरी तक कार्यालय में स्वीकार किए जाएंगे।