लखनऊ : बीटीसी प्रशिक्षुओं ने घेरा छात्रवृत्ति नोडल कार्यालय
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । बीटीसी प्रशिक्षुओं को दो साल से छात्रवृत्ति नहीं मिली है। बार-बार फार्म भरे जाने के बाद भी एनआईसी प्रशिक्षुओं के फार्म गलत बताकर निरस्त कर रहा है। इस बात से परेशान होकर बीटीसी प्रशिक्षु मोर्चा 2015 के अभ्यर्थी मंगलवार को पहले जीपीओ पार्क में एकत्र हुए और फिर छात्रवृत्ति नोडल कार्यालय पहुंच गए।
संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश प्रताप सिंह ने बताया कि नोडल कार्यालय से पहले छात्रों का एक दल एनआईसी की लखनऊ यूनिट में तकनीकी प्रमुख से भी मुलाकात की, लेकिन वहां उन्हें कोई मदद नहीं मिली, जिसके चलते दर्जनों की संख्या में छात्र हजरतगंज स्थित कल्याण भवन छात्रवृत्ति नोडल कार्यालय पहुंच गए। यहां पर नोडल अधिकारी सिद्धार्थ मिश्र ने बताया कि एनआईसी की तरफ से ही गड़बड़ियां हो रही हैं। सिद्धार्थ मिश्र ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्या को दूर किया जाएगा। इस मौके पर अभिषेक, विदुषी, मनीष पांडेय, रॉबिन, राजबसु, निरंजन और अनमोल आदि दर्जनों छात्र मौजूद थे।