प्रतापगढ़ : सर्दी नहीं साहब के मूड से लगेगी बच्चों को ठंड
सर्दी नहीं साहब के मूड से लगेगी बच्चों को ठंड
श्रीनारायण मिश्र, प्रतापगढ़ 1जनवरी माह में शुक्रवार का दिन सबसे ठंडा दिन था। लोगों को कंपकंपी छूट रही थी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी सर्दी बढ़ने के आसार हैं। फिर भी बढ़ती सर्दी के बीच प्रशासन ने आठवीं तक के स्कूल खोलने का फरमान जारी कर दिया। क्योंकि ठंड में बच्चे स्कूल जाएं या न जाएं उसका मानक सर्दी नहीं साहब का मूड है। 1प्रतापगढ़ जिले में 27 दिसंबर से आठवीं तक के स्कूल लगातार बंद चल रहे हैं। आंकड़े देखिए एक जनवरी को दिन में अधिकतम तापमान था 15 डिग्री सेल्सियस, छह जनवरी को 17.3, सात जनवरी को 20.5 और दस जनवरी को अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस था। इस दौरान अफसरों को जाने क्यों ठंड ज्यादा महसूस होती रही और स्कूल बाकायदा बंद रहे। 12 दिसंबर को जब पारा महीने के सबसे निचले पायदान पर पहुंचा। यानि अधिकतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस हो गया तो जाने क्यों अफसरों के मन में विचार आया कि स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। बस फिर क्या था, शनिवार से स्कूल खोलने का फरमान जारी हो गया।1¨वटर वैकेशन या डीएम-डीएम का खेल : मंडल में तैनात रहे एक वरिष्ठ आइएएस ने अपनी फेसबुक आइडी पर बड़ी सटीक पोस्ट की है। उन्होंने पोस्ट की हे¨डग दी है उत्तर भारत के शिक्षण संस्थान। फिर लिखा है डीएम-डीएम खेलने की बजाय क्या स्थापित रूप से 24 दिसंबर से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश नहीं होना चाहिए?।‘आसपास के जिलों में स्कूल खुल गए हैं। लंबे समय से स्कूल बंद होने से बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है। इसलिए स्कूल शनिवार से खोले जा रहे हैं।‘ शंभु कुमार, जिलाधिकारी