लखनऊ : छुट्टी के आदेश के बाद भी खोला स्कूल, छात्र की मौत।
छुट्टी के आदेश के बाद भी खोला स्कूल, छात्र की मौत
जेएनएन, लखनऊ : कड़ाके की ठंड में अवकाश के बावजूद बाराबंकी के बड्डूपुर थाना क्षेत्र में खुले एक निजी स्कूल आए केजी के छात्र सत्यम (6) की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिवारीजन द्वारा बच्चे को अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। बड्डूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गौरभारी निवासी बच्चे के पिता सूर्यकांत ने स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने में तहरीर दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि जब बेटा स्कूल गया था, तब बिल्कुल ठीक था। बच्चे की मौत के बाद शिक्षक विद्यालय बंद कर फरार हो गए हैं। बड्डूपुर थाने के एसआइ केके मिश्र ने बताया कि जांच की जा रही है, परिवारीजन ने पोस्टमार्टम से मना कर दिया है। बाराबंकी के डीएम अखिलेश तिवारी ने कहा कि स्कूल खुले होने का मामला संज्ञान में आया है। स्कूल में ठंड से मौत की बात परिवारीजन बताते हैं, तो स्कूल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर गिरफ्तारी करवाई जाएगी। उधर, जिले के हैदरगढ़ के ग्राम गोसाईपुरवा निवासी पवन गिरी के दो वर्षीय पुत्र आयुष की ठंड लगने से सोमवार को हालत बिगड़ गई थी। लखनऊ के सिविल अस्पताल में बच्चे को भर्ती कराया था, जहां उसकी मंगलवार को मौत हो गई। इसके अलावा ठंड से दो अन्य मौतें भी हो गईं। मंगलवार को लखीमपुर में ठंड से तीन लोगों की और रायबरेली के खीरों में सोमवार देर शाम एक वृद्ध की ठंड लगने से मौत हो गई।