कौशाम्बी : परिषदीय विद्यालयों में अध्यरत छात्र व छात्राओं को ठंड से राहत दिलाने के लिए शनिवार को जिले के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों में स्वेटर दिए गए।
कौशांबी : परिषदीय विद्यालयों में अध्यरत छात्र व छात्राओं को ठंड से राहत दिलाने के लिए शनिवार को जिले के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों में स्वेटर दिए गए। स्वेटर पाने के बाद बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। स्वेटर देते समय चायल व सिराथू विधायक ने शिक्षकों को निर्देश भी दिया है कि वह स्कूली बच्चों को सही तरीके से शिक्षा दें, जिससे वे देश की तरक्की के लिए कुछ कर सकें।
बीआरसी सिराथू क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय केवट कवई में शनिवार को 100 विद्यार्थियों को स्वेटर दिए। इसमें सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। इससे मद्देजर उन्हें सही तरीके से शिक्षा दे। बेसिक शिक्षा अधिकार एमआर स्वामी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रधानाध्यापक सुनील शुक्ला, ग्राम प्रधान नफीस अहमद, शिक्षिका सोभा, देवी, नसीमा बानों आदि मौजूद रहे। प्राथमिक विद्यालय पभोषा में खंड शिक्षा अधिकारी मिथिलेश कुमार की मौजूदगी में बच्चों को स्वेटर दिए। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुनील तिवारी, मंडल उपाधयक्ष, भाजपा महेन्द्र द्विवेदी पूर्व जिला पंचायत सदस्य संकर गुलाम ¨सह मौजूद रहे। विकास खंड कौशांबी के उच्च प्राथमिक स्कूल बैगवॉ फतेहपुर मे सासंद प्रतिनिधि अमर ¨सह ने 68 बच्चों को स्वेटर बांटे। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अजीत ¨सह व प्रधानाचार्य कृपाचार्य मिश्र ,अजय, रमेश ¨सह व प्रधान अदित्य बैगवां मौजूद रहे।
प्राथमिक विद्यालय महगांव में चायल विधायक प्रतिनिधि दिनेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बच्चों को स्वेटर वितरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी रमेशचंद्र पटेल ने जिस तरह बच्चों को सुविधाएं दी जा रही हैं वह बेहतर प्रयास है। अभिभावकों बच्चों पर हमेशा निगरानी रखे तथा प्रतिदिन समय से विद्यालय भेजें। कार्यक्रम में रवीन्द्र नारायण मिश्र, महफूज अहमद,प्रधानाध्यापक निधि श्रीवास्तव, आलोक द्विवेदी, ग्राम प्रधान सुम्बुल, कीर्ति ¨सह,नीलम चंचल व मनोज शुक्ल उपस्थित रहे।