बिजनौर : शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिए पठन-पाठन के टिप्स
बिजनौर : एएन इंटरनेशनल बिजनौर में शुक्रवार को मैकमिलन पब्लिकेशन की ओर से टीचर्स वर्कशॉप का आयोजन हुआ। लाइफ स्किल्स विषय पर आयोजित वर्कशाप में नई दिल्ली से आए काउंसलर मृदुला श्रीवास्तव ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को पठन-पाठन से संबंधित विभिन्न विधियों को विस्तार पूर्वक बताया।
वर्कशाप में उन्होंने कहा कि छज्ञत्र को सिखाने के लिए छात्र के सीखने की चेष्ठा को अति आवश्यक बताया। शिक्षक-शिक्षिकाओं को छात्र में सीखने व जिज्ञासा उत्पन्न करने संबंधित गुण सिखाये। शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रत्येक बच्चे के लिए विभिन्न टी¨चग टेकनिक्स के इस्तेमाल कर विषय को रूचिकर बनाने के उपाय बताए। उन्होंने बच्चों की रूचि के अनुसार उनकी रूचि को पहचानने व बच्चे की अन्य समस्याओं को दूर करने के प्रभावी तरीके भी बताये। मोहित सिरोही के निर्देशन में पीजीटी शिक्षकों को पर्सनालिटी डवलेपमेंट की विभिन्न टिप्स दिये गए। प्रधानाचार्य डा. सरजीत ¨सह ने बाहर से आई टीम का आभार व्यक्त करते हुए उक्त प्रकार की वर्कशाप को शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए अत्यंत लाभदायक बताया। वर्कशाप में धीरज वर्मा, राहुल डबास, बाली, नीरा तोमर, मेराज अहमद, मोहित सिरोही, श्रवण कुमार, लियाकत मिर्जा, अमित शर्मा, अर्पण, प्रभा चौहान, नीरज व अर्जुन आदि उपस्थित रहे।