लखनऊ : यूपी बोर्ड से स्कूलों को मिलेगी ऑनलाइन मान्यता -डुप्लीकेट अंकपत्र भी ऑनलाइन दिए जाएंगे
--डुप्लीकेट अंकपत्र भी ऑनलाइन दिए जाएंगे
-यूपी बोर्ड से स्कूलों को मिलेगी ऑनलाइन मान्यता
प्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालय । उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि 2018-19 में एनसीईआरटी की कितावें चलेंगी। यूपी बोर्ड अब स्कूलों को ऑनलाइन मान्यता देगा और डुप्लीकेट अंकपत्र भी ऑनलाइन दिए जाएंगे। इसी के साथ 41 मॉडल स्कूलों में अब सेंट्रल स्कूल चलाए जाएंगे। बचे हुए 125 स्कूल राज्य सरकार अपने संसाधनों से चलाएगी।
उप मुख्यमंत्री ये घोषणाएं पत्रकारों से बातचीत में की। उन्होंने कहा कि बीते तीन वर्षों के अंकपत्र व प्रमाणपत्र अभी ऑनलाइन मिलेंगे। आगे चल कर 10 वर्षों के अंकपत्र अपलोड कर दिए जाएंगे। वहीं लखनऊ में सैनिक स्कूल का नाम शहीद कैप्टन मनोज पांडे के नाम पर किया है।
उन्होंने ऐलान किया कि नकल रोकने के लिए 50 संवेनशील जिलों में बार कोड वाली कॉपी दी जाएगी। वहीं कक्षा 9 व 11 के परीक्षार्थियों का पंजीकरण आधार कार्ड से जोड़ा गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग में कोर्ट केस कम करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 6 फरवरी से परीक्षाएं शुरू होंगी और हाईस्कूल की परीक्षा होली से पहले खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा में शारीरिक शिक्षा विषय से योग को जोड़ा गया है। लड़कियों को जूडो की ट्रेनिंग दी जा रही है।
डा. शर्मा ने उच्च शिक्षा की प्रगति का विवरण देते हुए कहा कि सरकारी महाविद्यालयों में प्रवक्ताओं के तबादले ऑनलाइन किए गए और 189 प्राध्यापकों को स्थानांतरिक किया गया। सहायता प्राप्त गैर सरकारी कॉलेजों में 155 मानदेय प्रवक्ताओं का आमेलन किया गया। हर कॉलेज व विवि में निशुल्क वाई फाई की सुविधा के लिए 50 करोड़ रुपये की धनराशि का इंतजाम किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों को भरे जाने तक रिटायर शिक्षकों से पढ़वाने की व्यवस्था की जा रही है। शोध व नवाचार के लिए शोध पोर्टल शुरू किया गया और निजी विवि को एक ही एक्ट के तहत करने के लिए अम्ब्रेला एक्ट जल्द लागू किया जाएगा।