बदायूं : अब शिक्षक बताएंगे संक्रामक रोगों से कैसे बचें
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
बदायूं : जिले में संक्रामक रोगों से बचाव के लिए शिक्षा विभाग भी अपनी भागीदारी पेश कर रहा है। शासन की ओर से विभाग को आदेशित किया गया है कि जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में एक शिक्षक को इस बावत प्रशिक्षित किया जाएगा। जिसके तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रामक व वैक्टर जनित रोगों के बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिसके तहत विभाग ने तैयारी आरंभ कर दी है। विभाग की ओर से सर्वे कर हर विद्यालय से एक शिक्षक को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। जिसकी सूची तैयार की जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली ने बताया कि शासनादेश के अनुसार विभाग की ओर से समस्त माध्यमिक विद्यालयों में इस बावत नोटिस जारी कर दिया गया है। आगामी सप्ताह से चयनित शिक्षक के नेतृत्व में यह अभियान जारी किया जाएगा। जिसके तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को संक्रामक रोगों से बचने के उपाय बताए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान से पूर्व शिक्षक को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह अभियान हर माह नियमित रुप से चलाया जाएगा। विद्यालय प्रबंधन के साथ बच्चे भी इस अभियान में शामिल होंगे।