आजमगढ़ : सड़क से संसद तक आंदोलन करेंगे अनुदेशक
जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : आदर्श अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक व पर्यवेक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक रविवार को कुंवर ¨सह उद्यान में हुई। बैठक में अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों द्वारा समायोजन के लिए हाईकोर्ट इलाहाबाद में दाखिल याचिकाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। प्रांतीय अध्यक्ष चतुर्भुज ¨सह के निर्देश के अनुपालन में याचिका दाखिल करने वाले अनुदेशकों द्वारा अपेक्षित प्रपत्रों सहित सदस्यता नवीनीकरण की प्रक्रिया जिलाध्यक्ष सारंगधारी यादव द्वारा पूर्ण कराई गई। उन्होंने कहा कि कार्रवाई में देरी हो रही है जिससे अनुदेशकों का सरकार पर से विश्वास समाप्त होता जा रहा है। इसका खामियाजा सरकार को भुगतना होगा। लालसा प्रसाद यादव व अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि यदि सरकार शीघ्र उच्च न्यायालय के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित नहीं करेगी तो अनुदेशक सड़क से संसद तक आंदोलन करेंगे। बैठक की अध्यक्षता सीताराम यादव व संचालन शंभूनाथ ने किया। इस अवसर पर गुलाबचंद्र, मंशाराम, संत विजय यादव, राजाराम, राजेश, कुसुम, ज्ञानती व भोलानाथ आदि उपस्थित थे।